उदयपुर में नगर निगम ने 28 स्थानों पर ठंडे पानी की व्यवस्था की।

उदयपुर में भीषण गर्मी से राहत के लिए नगर निगम ने किए पेयजल और छाया के पुख्ता इंतजाम

उदयपुर, [दिनांक]: उदयपुर शहर में बढ़ती गर्मी को देखते हुए नगर निगम ने आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। शहर के 28 सार्वजनिक स्थानों पर छाया के साथ पेयजल की व्यवस्था की गई है, जहां नागरिक शीतल जल का लाभ उठा सकते हैं।

नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए निगम ने शहर के प्रमुख स्थानों पर 15 गुणा 10 के शमियाने लगवाए हैं। इन स्थानों पर ठंडे पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

इसके अतिरिक्त, निगम द्वारा इन स्थानों पर महिला स्वयंसेवकों की सहायता से ओआरएस के पैकेट भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि गर्मी से होने वाली बीमारियों से बचाव किया जा सके। आयुक्त राम प्रकाश ने जानकारी दी कि निगम द्वारा की गई इस पहल से प्रतिदिन हजारों शहरवासी एवं राहगीर लाभान्वित हो रहे हैं और इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है।

शहर में निम्नलिखित स्थानों पर ये सुविधाएं उपलब्ध हैं:

* उदयापोल बस स्टैंड
* रेलवे स्टेशन
* नगर निगम
* पहाडी बस स्टैंड
* आरसीए कॉलेज के बाहर
* सूरजपोल
* पारस चौराहा
* सुभाष चौराहा
* मल्लाह तलाई
* खेमपुरा
* ठोकर चौराहा
* हिरण मगरी सेक्टर-4 चौराहा
* रेती स्टैंड चौराहा
* पुरोहितों की मादड़ी
* चांदपोल
* राडाजी चौराहा
* फतेहपुरा चौराहा
* दूधिया गणेश जी
* 80 फीट सज्जन नगर राडाजी मंदिर के पास
* देहली गेट चौराहा
* बेकनी पुलिया
* सुखाडिया सर्कल
* सेवाश्रम चौराहा
* शहीद भगत सिंह कच्ची बस्ती पुलिया के पास
* मुखर्जी चौक
* गोवर्धन विलास चुंगी नाका
* शिक्षा भवन चौराहा
* बोहरा गणेश जी चौराहा
* दूधतलाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *