- Get link
- X
- Other Apps
जोधपुर | सांचौर के बलाना निवासी हैड कांस्टेबल बाबूलाल उदयमंदिर थाने में इस्तगासे से मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि उन्होंने अपनी क्रेटा सांचौर के करड़ा स्थित मोखतरा निवासी सुरेश कुमार के जरिए बाड़मेर के धोरीमन्ना स्थित जांबा मंदिर कबूली निवासी अशोक कुमार को 05 जनवरी को बेची थी। कार के बदले में उसे 10 लाख रु. दिए गए थे। साथ ही हैड कांस्टेबल बाबूलाल ने कार से संबंधित दस्तावेज भी उक्त लोगों को सौंप दिए थे। यह गाड़ी 21 जनवरी को सांचौर में शराब परिवहन करते पकड़ी गई थी। इसका सांचौर में आबकारी ने मामला दर्ज किया था। गाड़ी छुड़वाने के लिए जोधपुर के आबकारी आयुक्त में गाड़ी मालिक ने एक प्रार्थना पत्र 09 मई 2024 को पेश किया। इसमें खुद के दस्तावेज लगाने की बजाय परिवादी हैड कांस्टेबल बाबूलाल के जाली दस्तावेज लगा दिए। इस पर बाबूलाल ने 8 अक्टूबर को उदयमंदिर थाने में रिपोर्ट दी। लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ। तब कोर्ट में इस्तगासा पेश कर मामला दर्ज करवाया।