Skip to main content

Posts

Recent posts

हैड कांस्टेबल से खरीदी कार में शराब पकड़ी, छुड़ाने के लिए उसी के जाली दस्तावेज लगाए

जोधपुर | सांचौर के बलाना निवासी हैड कांस्टेबल बाबूलाल उदयमंदिर थाने में इस्तगासे से मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि उन्होंने अपनी क्रेटा सांचौर के करड़ा स्थित मोखतरा निवासी सुरेश कुमार के जरिए बाड़मेर के धोरीमन्ना स्थित जांबा मंदिर कबूली निवासी अशोक कुमार को 05 जनवरी को बेची थी। कार के बदले में उसे 10 लाख रु. दिए गए थे। साथ ही हैड कांस्टेबल बाबूलाल ने कार से संबंधित दस्तावेज भी उक्त लोगों को सौंप दिए थे। यह गाड़ी 21 जनवरी को सांचौर में शराब परिवहन करते पकड़ी गई थी। इसका सांचौर में आबकारी ने मामला दर्ज किया था। गाड़ी छुड़वाने के लिए जोधपुर के आबकारी आयुक्त में गाड़ी मालिक ने एक प्रार्थना पत्र 09 मई 2024 को पेश किया। इसमें खुद के दस्तावेज लगाने की बजाय परिवादी हैड कांस्टेबल बाबूलाल के जाली दस्तावेज लगा दिए। इस पर बाबूलाल ने 8 अक्टूबर को उदयमंदिर थाने में रिपोर्ट दी। लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ। तब कोर्ट में इस्तगासा पेश कर मामला दर्ज करवाया।

राजस्थान के पीएम श्री स्कूलों में शुरू होगी प्री-प्राइमरी क्लास:हर वर्ग में होगी अधिकतम 25 सीट, 29 नवंबर को निकलेगी लॉटरी

राजस्थान के पीएम श्री स्कूलों में भी अब प्री प्राइमरी क्लास का संचालन किया जाएगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आदेश के बाद प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने यह फैसला किया है। जिसके तहत प्रदेश में पहले चरण में संचालित 402 पीएम श्री स्कूलों को सिलेक्ट किया गया है। जिसमें 3 साल प्री प्राइमरी क्लास के संचालन की अनुमति दी गई है। इसके लिए आज से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी। शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्री प्राइमरी क्लास सप्ताह में 5 दिन संचालित की जाएंगी। जिनकी समय अवधि हर दिन 4 घंटे की होगी। प्री प्राइमरी क्लास में एडमिशन के लिए अधिकतम 25 सीटों का प्रावधान रहेगा। वहीं पहले साल इनमें 3 साल या इससे अधिक उम्र के स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा। इसके साथ ही एडमिशन के लिए ज्यादा आवेदन आने पर लॉटरी से स्टूडेंट्स का एडमिशन होगा। इसके लिए 29 नवंबर के लिए लॉटरी निकली जाएगी। बता दें कि पीएम श्री स्कूल योजना की शुरुआत साल 2022 में की गई थी। जिसके तहत प्रदेश के 14 हजार 500 प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों को मॉडल स्कूल के रूप में विकासित किया जाना प्रस्तावित है। पीएम श्री स्कूलों को

जयपुर में सरपंच दैनिक भास्कर सिरमौर पंचायत अवॉर्ड से सम्मानित:उप-मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने मोमेंटो देकर किया सम्मान; बोले- धरातल से जुड़े लोग राजनीति में आगे बढ़ते हैं तो सच्ची सेवा कर पाते हैं

धरातल से जुड़े लोग राजनीति में आगे बढ़ते हैं तो सच्ची सेवा कर पाते हैं। यह कहना है उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का। वे दैनिक भास्कर की ओर से बुधवार को आयोजित सिरमौर पंचायत अवॉर्ड 2024 में प्रदेशों भर से आए सरपंचो को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने अवार्ड 2024 में प्रदेश में आए हुए सरपंचों को सम्मानित किया। उन्होंने प्रदेश भर के आए हुए सरपंचों को कहा कि राजनीति की पहली सीढ़ी गांव से निकलती है। आप ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख के साथी हैं और हमेशा तत्पर रहते हैं। राजस्थान उन्होंने कहा कि सरपंच मिलते हैं तो अपने क्षेत्र के विकास कार्यों और समस्याओं की चर्चा करते हैं। दैनिक भास्कर ने यह नवाचार कर प्रदेश में के सरपंचों को अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया है, इसके लिए दैनिक भास्कर का धन्यवाद है। उन्होंने कहा कि सरपंच का चुनाव सबसे कठिन चुनाव होता है अपनी मेहनत जीत के आता है उसके बाद के चुनाव तो राजनीति से जुड़े हुए होते हैं। चुरू जिले में ग्राम पंचायत बैरासर के सरपंच डॉक्टर रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों के सरपंचों को एक साथ मंच पर बुलाकर मिलाने के

दूसरे दिन भी हटाए अस्थाई अतिक्रमण:जिला कलेक्टर ने देखा मौका, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता अतिक्रमण अभियान के आज दूसरे दिन अजमेर चौराहे का मोका देखने पहुंचे।इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने और पार्किंग को लेकर दिशा निर्देश भी दिए। शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान आज दूसरे दिन भी चला। जिला प्रशासन, नगर निगम और यू आई टी द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही कार्रवाई के तहत आज अजमेर चौराहे से सड़क की दूसरी तरफ हो रहे अतिक्रमण को टीम द्वारा हटाया गया। टीम द्वारा काबिज स्थाई और अस्थायी अतिक्रमण हटाए गए। इस दौरान टीम ने अवैध बोर्ड , होर्डिंग और ठेलों को जब्त किया है। जिला कलेक्टर नमित मेहता आज अतिक्रमण की कार्रवाई का निरीक्षण करने अजमेर चौराहे सहित मुख्य मार्गों तक पहुंचे ।उन्होंने अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने और अस्थाई कब्जे तोड़ने सहित पार्किंग की व्यवस्था के लिए दिशा निर्देश दिए। इससे पूर्व जिला कलेक्टर मेहता ने अधिकारियों की बैठक लेकर ट्रैफिक समस्या को देखते हुए भीलवाड़ा की प्रमुख सडक़ों को क्लियर करने के उद्देश्य से रोडमैप बनाया था। इसी को लेकर नगर निगम, यूआईटी, प्रशासन, पुलिस की टीम ने संयुक्त निरीक्षण कर व्यापारियों को समझाया

मंडल पर श्रीफल चढ़ा समर्पित किए अर्घ्य

भास्कर न्यूज | भीलवाड़ा श्री दिगंबर जैन पार्श्वनाथ मंदिर व सेवा ट्रस्ट तिलकनगर के तत्वावधान एवं आचार्य सुंदरसागर महाराज ससंघ के सानिध्य में तिलकनगर स्थित निर्माणाधीन दिगंबर जैन मंदिर के चार दिवसीय वेदी व शिखर शिलान्यास समारोह व सहस्त्रनाम विधान के दूसरे दिन सोमवार को भगवान पर शांतिधारा करने के साथ ही विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम हुए। श्रावक-श्राविकाओं ने विधान के मंडल पर 400 श्रीफल चढ़ाकर अर्ध्य समर्पित किए। विधान के आखिरी दिन 21 नवंबर को वेदी व शिखर के शिलान्यास के साथ ही विश्वशांति महायज्ञ होगा। इससे पहले सुबह धर्मसभा हुई, जिसमें आचार्यश्री ने प्रवचन के दौरान श्रावक-श्राविकाओं को सहस्त्रनाम विधान का महत्व बताते हुए जीवन जीने की सीख दी। ट्रस्ट अध्यक्ष दिनेश सेठिया के अनुसार धर्मसभा के आरंभ में सौधर्मेंद्र व सभी इंद्रों ने देव शास्त्र व गुरु के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया। महावीरप्रसाद, राजेश पाटनी ने आचार्यश्री का पाद प्रक्षालन किया। चेनसुख, सुशीलकुमार काला ने जिनवाणी भेंट की। मंगलाचरण पं. सुनील जैन, मंजू पाटोदी ने किया। महाआरती टीटोड़ी के महावीर, दिनेश, विजय गोधा परिवार ने की। तिलकनगर दिगं

सुणो भायाजी : जैपर का किस्सा:अनिल मारवाड़ी ने दी रोचक प्रस्तुति; सर्वश्रेष्ठ पेन्टिंग मे प्रथम पुरस्कार नाजिया को मिला

जयपुर का जन्मदिन प्राचीन सांस्कृतिक केंद्र गैटेश्वर कला संस्थान की ओर से मंगलवार को समारोह पूर्वक मनाया गया। संस्था के मंत्री ओ पी चांडक ने बताया कि इस कार्यक्रम मे विशेष रूप से ढूंढाङी भाषा मे गुलाबी नगर की रोचक किस्सागोई थियेटर आर्टिस्ट अनिल मारवाड़ी द्वारा प्रस्तुत की गई। जयपुर की स्थापना के 297 वर्ष पूर्ण होने पर संस्था द्वारा आयोजित इस समारोह मे ऐतिहासिक गैटोर की छतरियां स्थित जयपुर के महान संस्थापक महाराजा सवाई जयसिंह स्मारक पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इस मौके पर वर्ल्ड हेरिटेज सिटी जयपुर के प्रति युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से छात्र छात्राओं ने जयपुर के एतिहासिक, भव्य व दर्शनीय स्थलों के चित्र बनाए। सर्वश्रेष्ठ पेन्टिंग मे प्रथम पुरस्कार नाजिया को मिला जिसने अल्बर्ट हाल, द्वितीय अलविना को जिसने आमेर फोर्ट का और तृतीय अफसा रही। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों व उपस्थित गणमान्य ने जयपुर शहर को स्वच्छ, सुन्दर व हरा-भरा बनाए रखने हेतु सामूहिक रूप से संकल्प लिया। समारोह मे मुख्य अतिथि पूर्व उप महापौर तथा वर्तमान पार्षद मनीष पारीक रहे तथा अध्यक्षता आशा गोलेचा ने की। कार्यक्रम मे प